अपने Computer में MS Excel को open करना बहुत आसान है. इस पाठ के माध्यम से आपको MS Excel को open करने के कई तरीके बताएं जाएंगे. इनका अध्ययन करने के बाद आप अपने Computer में आसानी से MS Excel open कर पाएंगे. यह पाठ Windows 7 पर तैयार किया गया है. इसलिए हो सकता है जो तरीका यहाँ बताया जा रहा है यह आपके Computer में कुछ अलग हो. आपको बताते चले कि यह अंतर, आप Windows का कौनसा संस्करण उपयोग में ले रहे है, पर निर्भर करता है. जो तरीका इस पाठ में सीखाया जा रहा है यह लगभग Windows के हर संस्करण मे समान ही होता है इसलिए आप ज्यादा चिंता न करे बस दिखावट में थोडा बहुत अंतर हो सकता है. चलो नीचे एक-एक करके MS Excel को open करने के तरीकों का अध्ययन करते है.
विधि 1.
यह तरीका बहुत ही आसान और जाना - माना है. और Computer में ज्यादातर इसी तरीके से अपने मन पसंद Software को open किया जाता है. इस विधि से "MS Excel" को हम सिर्फ चार क्लिक से open कर सकते है. चलो हम भी MS Excel को इस तरीके से open करना सीखे.
- इस विधि का संक्षिप्त रूप-
- इस विधि का विस्तार रूप-
- सबसे पहले "Windows Start Button" पर क्लिक करें. यह आपको अपने Computer window में नीचे बांयी ओर मिलेगा. इस बटन कि दिखावट आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के संस्करण पर निर्भर करती है, क्योंकि "Windows" के हर संस्करण में इस बटन की दिखावट अलग-अलग है.
- इसके बाद आपको "All Program" पर क्लिक करना है जो आपको नीचे 'Menu Bar' में हरे तीर से दर्शाया गया है. यह menu window "Windows Start Button" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आती है-
- "All Programs" पर क्लिक करने पर "Menu Bar" से "Microsoft Office" ढूंढकर उस पर क्लिक करना है.
- "Microsoft Office" पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो "Menu Bar" खुलकर आती है उसमे से आपको "MS Excel" पर क्लिक करना है.
- "MS Excel" पर क्लिक करने के बाद "MS Excel" की window आपके सामने होगी जो कुछ इस प्रकार दिख रही होगी.
विधि 2.
- सबसे पहले "Windows Start Button" पर क्लिक करें.
- फिर आपको "Windows Search Box" में 'excel' या 'EXCEL' लिखना है.
- इसके बाद आप "Enter" बटन दबाएं और आपके सामने "MS Excel" open हो गया है.
विधि 3.
- सबसे पहले "windows key + R" की-बोर्ड के माध्यम से दबाए
- इस शॉर्टकट को दबाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की window खुल कर आएगी-
- यह विंडॉज का 'run box' है इसके सर्च बॉक्स में आपको "excel" या 'EXCEL' लिखना है. याद रखें की जैसे यहां 'excel' या 'EXCEL' को लिखा गया है इसे हू-ब-हू लिखना है.
- इसके बाद आप माउस से 'ok' पर क्लिक करें या फिर की-बोर्ड से "Enter" बटन दबाएं और आपके सामने "MS Excel" open हो जाएगा.
विधि 4.
यह विधि सबसे छोटी और आसान है. इसमे आपको सिर्फ एक क्लिक करना है और "MS excel" आपके सामने खुल जाएगा. चलो इस विधि का अध्ययन करें-
- अपने डेस्कटॉप पर "MS Excel" का आइकन खोजें
- जब आपको यह दिख जाए तो इस पर 'Mouse' को ले जाए तो आप देखेंगे कि इसे एक वर्ग ने घेर लिया है. अब इस आइकन पर अपने 'Mouse' की बांयी क्लिक को दो बार (double-click) जल्दी से दबाएंगे तो 'MS Excel' open हो जाएगा.
- यदि आपने 'MS Excel' को 'Taskbar' पर पिन किया हुआ है तो आप 'M
0 Response to "MS Excel Ko Kaise Open kare ?: Hindimeseekhe"
Post a Comment
Note Kare => 1. Apna Comment Yaha Add Kare But Any Koi Bi Site
Ka Yaha Link Add Matt Kare
2. Apni Problem Ko Ik Baar Hi Ache Se Likh Kar Send
Kar De
3. Always Acha And Needed Comment Hi Yaha Send Kre
Here Bad Comment Not Allowed
4. Ager Aap Hamari All Comment Policy Ko Approve hai
Tou Apne Dil Se Comment Kare .
5. Hamare Liye AApka Comment Lot Important Hai H
Hum Jaldi Hi Appke Comment Ka Uttar Denge
THANKS FOR COMMENT
.........................................